ज़मीन – एक कहानी
ज़मीन – एक कहानी
एक गॉव में एक किसान रहता
था ! उसका नाम नटखटराम था ! उसका स्वभाव बहुत ही खुश मिजाज़ था. वह हमेशा दूसरों के
भले के बारे में सोचता था उसका छोटा सा परिवार था l जिसमें उसके पास दो लड़किया तथा एक लड़का था ,तथा
थोड़ी सी उसके पास ज़मीन थी जिससे वह अपने घर का खर्च चलाया करता था धीरे धीरे समय
आगे बदलता जाता है और उसके बच्चे बढ़े हो जाते हैं l
आज उसकी बढ़ी बेटी कि शादी के लिये रिश्ता आया है सभी घर में बहुत खुश हैं ,सभी
के चेरहे पर खुशी है परन्तु नटखटराम का चेहरा आज चिंता में है नटखटराम के चिंता का
विषय लड़के के पक्ष से दहेज की माँग है ,परन्तु उसके पास केवल तीन बीघा ज़मीन है
,जिसमें से वह कुछ ज़मीन बेच कर अपनी बढ़ी लड़की कि शादी करेगा कुछ ज़मीन बेच कर छोटी
लड़की कि शादी करेगा . धीरे धीरे शादी की तिथि नजदीक आ जाती है आज उसको अपनी ज़मीन
बेचनी है ,जिस को वो कभी नहीं बेच न चाहता था l
शादी की तैयारी चल
रही है घर में मंगलमय गीत गाये जा रहे हैं l सभी गॉव के लोग समारोहों स्थल पर आ रहे हैं ,नटखटराम
भी अपनी ज़मीन बेच कर घर आ जाता है आज वह दुखी भी है और खुश भी फिर भी वह अपनी लड़की
कि शादी काफी धूमधाम से करता है l
आज उसने अपनी बड़ी लड़की की शादी कर दी है. बढ़ी लड़की
अब अपनी सुसराल चली जाती है l
साल बीतेते जाते है अब उसको छोटी लड़की की शादी
कि चिंता होने लगती है lअब फिर से उसको अपनी ज़मीन का कुछ भाग बेचना
पड़ेगा उधर बड़ी लड़की का सुसराल वाले दहेज की माँग करने लग जाते हैं अब नटखटराम बहुत
परेशान हो जाता है l
और आज सुबह ही
आखबार में एक नयी खबर आई है ,जो नटखटराम को और जयादा परेशान कर देती है खबर में आया
है कि सरकार ने नाय भूमि आधिकरण बिल बनाया है तथा उसकी ज़मीन उस बिल का तहत सरकार
ने आधिकरण कर ली है l अब जामीन के किस भाग को वो बेचेगाया कब सरकार
उसकी ज़मीन के पैसै उसको देगी l बेचरा नतखटराम किस किस को अपनी ज़मीन को बेच कर
दहेज देगा ,कब उसकी छोटी लड़की कि शादी हो पयेगी बस अब तो इनतजार ही करना होगा
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,इनतजार
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Comments
Post a Comment