लघु कथा अच्छा किया



बहुत दिनों बाद एक अच्छी काम वाली पा कर तनाव मुक्त हो गई थी।पर
रोज सुबह आठ बजे तक आ जाने वाली लक्ष्मी दस बजे तक नहीं आइ
थी...मैने बर्तन मॉजना शुरू ही किया था कि सिर पर पट्टी बाँधे वह सामने खड़ी
थी --
-"हटो अम्मा हम साफ करते '
"अरे ये क्या हुआ... कहीं गिर गई क्या ?'
"नही अम्मा ..... रात में वो बच्चियों का नान्ना ( पिता ) गाँव से
आया,वोइच झगड़ा किया।'
"उसी ने मारा ?'
"हौ अम्मा'
"क्यों मारा ?'
"अब क्या बोलूं अम्मा। एक छोटी सी कोठरी मे हम लोगाँ रहते,बाजू मे दो
जवान बेटियाँ सोतीं। उसको नजदीक नही आने दी ... तो बोत गुस्से मे आ
गिया...बच्चियों की भी शरम नही किया, बोला- "बहनो के मरद से काम चल
जाता हुँगा, अब अपने मरद की क्या जरूरत'...दिल तो किया अम्मा कि उसका
मुँह नोच लूँ पर बच्चियो के कारण मुँह सिल ली। मेरे कु उसका आना जरा भी
पसंद नहीं ।'
"लक्ष्मी तेरा मरद है, तुझ से शादी की है उसने.. तेरे पास नही आयेगा तो
किस के पास जायेगा ?'
"अरे अम्मा उसका चरित्तर आप को नहीं मालुम ,सारे ऐब हैं उसमें फिर
शादी का मतलब बस यहीच होता अम्मा...जोरू और बच्चो के लिये उसका कोई
फरज नही ? उसके लक्षन अच्छे होते तो हम गॉव से इस सहर मे काहे को
आते। ...दो कोठरी का घर था, उसे भी बेच के खा गया। अम्मा दो औरत बच्ची
हैं। इनका भी तो घर बसाना न।'
"हाँ सो तो है...फिर क्या हुआ ?'
सुबह होतेइच मेरे कू खीच के हमारी अक्का ( बहन ) के घर को लेके गया
...अक्का और उसके मरद को गलीच-गलीच बाताँ बोला और मेरे कू वहींच
मारना चालू किया फिर हम और अक्का मिल के उसको चप्पल से
मारे।....अम्मा पहली बार हम उस पर हाथ उठाये....पर क्या करते....?"
तभी उसकी बेटी आगयी-"अम्मा यह काम तो तुझ को बोत पहले करना
था....आज तक वह हमारे या तेरे वास्ते क्या किया ? हम लोगाँ मेहनत से
कमाते और वो जब भी आता मार पीट के पैसे छीन के ले जाता... ..तूने कुछ भी
गलत नही किया..जो किया अच्छा किया।'

Comments

Popular posts from this blog

DSSSB VACANCY II dsssb vacancies II dsssb vacancy 2020 II

क्रषि व इसकी विधियां