UPTET 2020 : यूपी टीईटी का विज्ञापन कल नहीं होगा जारी, परीक्षा को लेकर है ये अपडेट
UPTET 2020 : यूपी टीईटी का विज्ञापन कल नहीं होगा जारी, परीक्षा को लेकर है ये अपडेट
UPTET 2020 : उत्तर प्रदेश में करीब 20 लाख छात्रों को यूपी टीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार यूपी टीईटी का विज्ञापन 11 मई को नहीं जारी होगा.
उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2020 का लाखों अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है. इसको लेकर एक बड़ी खबर है. कल यानी 11 मई को इसका विज्ञापन नहीं जारी होगा. कोरोना महामारी से पैदा हुए हालात को देखते हुए परीक्षा नियंत्रक प्राधिकारी ने टीईटी-2020 टालने का फैसला लिया है. परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. पूर्व में जारी कार्यक्रम के अुनसार, यूपी टीईटी 2020 का विज्ञापन 11 मई को जारी होना था. जबकि आवेदन प्रक्रिया 18 मई से शुरू होनी थी. वहीं, इसकी परीक्षा 25 जुलाई को प्रस्तावित थी.
रिपोर्ट के अनुसार, आवेदन से पूर्व की तैयारियां जैसे कि सॉफ्टवेयर बनवाना, उसकी ऑडिट आदि भी नहीं हो सका है. ऐसे में मंगलवार को विज्ञापन जारी नहीं होगा. कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष टीईटी का आयोजन नहीं हो सका था. इसके पहले टीईटी-2019 में 16 लाख और 2018 में 18 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि टीईटी-2020 में 20 से 25 लाख अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।
इस बार यूपी टीईटी में किये गए हैं ये बदलाव
इस बार टीईटी में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. इसमें से एक है जिले के चुनाव का विकल्प. अभ्यर्थी इस बार परीक्षा केंद्र के लिए जिलों का विकल्प भर सकेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस संबंध में TET के मार्गदर्शी सिद्धांतों में संशोधन कर दिया है. इसके अलावा इस बार विश्वविद्यालयों को भी परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है. अभी तक महाविद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाता था. जिन केंद्रों पर किसी भी परीक्षा में सामूहिक नकल या पेपर आउट करने जैसी शिकायतें होंगी उन्हें केंद्र नहीं बनाया जाएगा.
uptet 2021 evs syllabus
uptet 2021 primary syllabus
age limit for uptet 2021
Comments
Post a Comment