❇️Most important Question for all Exams❇️{लूसेंट पर आधारित}
❇️Most important Question for all Exams❇️{लूसेंट पर आधारित}
Q1 नील नदी के किनारे कौन सी सभ्यता का विकास हुआ था?
उत्तर – मिश्र सभ्यता
Q2 खैबर दर्रा स्थित है?
उत्तर – अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच
Q3 कौन सा शहर अंगूरों की पैदावार के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर – नासिक
Q4 SAARC का पूर्ण रूप {full form }क्या है?
उत्तर – साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कोआपरेसन
Q5 प्रथम विश्व युद्ध कब लड़ा गया था ?
उत्तर – 1914-1918 ई.तक
Q6 किसके शासनकाल के दौरान मराठा सत्ता सर्वोच्च शिखर और सत्ता पर थी ?
उत्तर – बालाजी बाजीराव
Q7 भारत के अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगे समुद्र तट की लम्बाई कितनी है?
उत्तर – 6100 कि. मी.
Q8 कृष्णा नदी का उद्गम स्थल किसके समीप है?
उत्तर – महाबलेश्वर
Q9 भारतीय वायुसेना में कमीशंड अधिकारी का सबसे छोटा पद होता है?
उत्तर – पायलट ऑफिसर
Q10 बॉम्बे बॉम्बर किस भारतीय क्रिकेटर का उपनाम है?
उत्तर –सचिन तेंदुलकर
Comments
Post a Comment