*भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम*


● जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ— 1919 ई., अमृतसर
● ‘रोलेट एक्ट’ कब पारित हुआ— 1919 ई.
● गाँधी-इरविन समझौता कब हुआ— 1931 ई.
● गाँधी-इरविन समझौता किससे संबंधित था— सविनय अवज्ञा आंदोलन
● स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे— लॉर्ड माउंटबेटन
● काकोरी ट्रेन डकैती के नायक कौन थे— राम प्रसाद बिस्मिल
● ‘स्वराज दल’ की स्थापना किसने की— मोतीलाल नेहरू और वी. आर. दास
● साइमन कमीशन भारत यात्रा पर कब आया— 1928 ई.
● किस अधिनियम में भारत में पहली बार संघीय संरचना प्रस्तुत की गई— 1935 का अधिनियम
● 23 फरवरी, 1942 ई. कोरॉयल इंडियन नेवी के विद्रोहियों को आत्मसमर्पण के लिए राजी किसने किया— सरदार पटेल एवं मोहम्मद अली जिन्ना
● जलियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश किसने दिया— जनरल ओ. डायर ने
● महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम ‘राष्ट्रपिता’ किसने कहा था— सुभाष चंद्र बोस ने
● 15 अगस्त, 1947 ई. को भारत ने अपनी आजादी का पहला जश्न कहाँ मनाया था— कलकत्ता में
● भारत व पाकिस्तान के बीच विभाजन किस योजना के तहत हुआ— माउंटबेटन योजना
● महात्मा गाँधी की हत्या कब व किसने की— 30 जनवरी, 1948 ई., नाथू रामगोडसे ने
● स्वतंत्र भारत का प्रथ भारतीय गर्वनर जनरल कौन था— सी. राजगोपालाचारी
● गाँधी जी किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गए थे— द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
● असहयोग आंदोलन के शुरु होने के समय भारत का वासराय कौन था— लॉर्ड चेम्सफोर्ड
● ‘इंडिया फॉर इंडियन’ नामक पुस्तक किसने लिखी— चितरंजन दास
● जनरल डायर की हत्या किसने की— ऊधम सिंह
@GHATNACHAKRAPDF
● ‘भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी’ की स्थापना कब हुई— 1921 ई.
● दांडी यात्रा में गाँधी जी ने कितनी दूरी तय करके नमक कानून का विरोध किया था— 385 किमी.
● जलियांवाला बाग कांड के समय भारत का वायसराय कौन था— लॉर्ड चेम्सफोर्ड
● किसे ‘लालकुर्ती’ के नाम से जाना जाता है— खुदाई खिदमतगारों को
● 1919 ई. में पंजाब में हुए अत्याचारों के फलस्वरूप किसने ब्रिटिश सरकार से प्राप्त ‘सर’ की उपाधि लौटा दी थी— रवींद्रनाथ टैगोर ने
● ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी— जवाहर लाल नेहरू
● स्वराज पार्टी की स्थापना कहाँ की गई— इलाहाबाद में
● ‘इंडियन लिबरल फेडरेशन’ की स्थापना किसने की— 1932 ई., महात्मा गांधी
● 21 अक्टूबर, 1943 ई. को स्वतंत्र भारत की आजाद हिंद सरकार की घोषणा कहाँ की गई— सिंगापुर में
● भारत छोड़ों आंदोलन के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था— चर्चिल
● 1947 ई. के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की— डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने
● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1938 ई. का अधिवेशन कहाँ हुआ— हरिपुरा
● 1927 ई. की बटलर कमेटी का उद्देश्य क्या था— भारत सरकार व देशी राज्यों के बीच संबंध सुधारना
● करो या मरो का नारा किसने दिया था— महात्मा गाँधी
● 1931 ई. के कराची अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता किसने की— सरदार वल्लभभाई पटेल ने
● भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार का क्या कारण था— इसके सभी सदस्य अंग्रेज थे
● किस आंदोलन में सरदार पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई— बादोली सत्याग्रह
● भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव आलेख किसने बनाया— महात्मा गाँधी
● स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान साबरमती आश्रम किस शहर के निकट था— अहमदाबाद

Comments

Popular posts from this blog

DSSSB VACANCY II dsssb vacancies II dsssb vacancy 2020 II

World environment day 2021 { World environment day 2021 host country}

The Significance of DNA: Exploring Its Structure, Function, and Impact