भारत के नेशनल पार्क।।।।
🔷 NATIONAL PARK 🔷
-------------------------------------------
(1) भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है।
≫ जिम कार्बेट राष्ट्रीय पार्क (उत्तराखंड)
(2) जिम कार्बेट का पुराना नाम क्या था।
≫ हेली नेशनल पार्क
(3) देश में सबसे अधिक राष्ट्रीय उद्यान कहाँ है।
≫ मध्यप्रदेश
(4) भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है।
≫ हिमिस (जम्मू-कश्मीर के लेह जनपद में)
(5) हिमिस राष्ट्रीय उद्यान कितने किलोमीटर में फैला है।
≫ 3568 किमी
(6) जाड़े में साइबेरियाई सारस भारत में कहाँ दिखाई पड़ते है।
≫ केवलादेव घाना पक्षी विहार (राजस्थान)
(7) सरिस्का भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1955
(8) कान्हा भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1995
(9) कार्बेट भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1957
(10) दुधवा भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1958
Comments
Post a Comment