रेल सम्बन्धित प्रश्न II PROBLEMS ON TRAINS
PROBLEMS ON TRAINS आमतौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं में क्वानटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन के अंतर्गत 3 से 4 ट्रेन की समस्याएं से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया जाता है, जो की प्रश्न ट्रेन की गति, समय और दूरी पर आधारित होते हैं। अगर आप UPSC, SSC, RRB और बैंक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक ट्रैन की समस्या से संबंधित प्रश्नों की खोज कर रहे हैं, तो यहां इस लेख में प्रदान किये ट्रैन पर आधारित प्रश्नों के माध्यम से अच्छी तरह से प्रश्नों को हल करके परीक्षा में पूरे अंक प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा में अपना समय बचाने के लिए, आपको समाधान के साथ ट्रेन के सूत्रों को जानना चाहिए। 1. 72 किमी./घण्टा की चाल से जा रही 60 मीटर लम्बी रेलगाड़ी एक बिजली के पोल को कितनी देर में पार करेगी। a.3 सैकेण्ड b. 4 सैकेण्ड c. 5 सैकेण्ड d. 6 सैकेण्ड 2. 350 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 54 किमी./घण्टा की चाल से 250 मीटर लम्बी गुफा को कितनी देर में पार कर लेगी। a. 30 सैकेण्ड ...