रेल सम्बन्धित प्रश्न II PROBLEMS ON TRAINS
PROBLEMS ON TRAINS
1. 72 किमी./घण्टा
की चाल से जा रही 60 मीटर लम्बी
रेलगाड़ी एक बिजली के पोल को कितनी देर में पार करेगी।
a.3 सैकेण्ड b.4 सैकेण्ड c.5 सैकेण्ड d.6 सैकेण्ड
2. 350 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 54 किमी./घण्टा
की चाल से 250 मीटर लम्बी गुफा को कितनी देर में पार कर लेगी।
a.30 सैकेण्ड
b.40 सैकेण्ड
c.50 सैकेण्ड d.60 सैकेण्ड
3. 62 किमी./घण्टा की चाल से जा रही 120 मीटर
लम्बी रेलगाड़ी उसी दिशा में 8 किमी./घण्टा की गति से भाग रहे व्यक्ति को कितने
देर में पार करेगी।
a.10 सैकेण्ड
b.9 सैकेण्ड
c.8 सैकेण्ड d.7 सैकेण्ड
4. एक रेलगाड़ी 120 मीटर लम्बे प्लेटफार्म
को 10 सेकेण्ड में तथा एक खम्भे को 4 सैकेण्ड में पार कर जाती है. रेलगाड़ी की चाल
तथा लम्बाई क्या होगी.
a.100 मीटर,70 km./h
b.80 मीटर, 72 km./h
c.120 मीटर, 60km/h d.160
मीटर, 80km/h
5. 64 किमी./घण्टा की चाल से जा रही 200
मीटर लम्बी रेलगाड़ी सामने से 8 किमी./घण्टा की गति से आ रहे व्यक्ति को कितने देर
में पार करेगी।
a.12 सैकेण्ड
b.10 सैकेण्ड
c.8 सैकेण्ड
d.6 सैकेण्ड
6. 100 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी अपने
विपरीत दिशा से 5 किमी./घण्टा से अपनी ओर
आती हुए व्यक्ति को 6 सेकेण्ड में पार देती है। गाड़ी की चाल कितनी है।
a.50 किमी./घण्टा
b.55 किमी./घण्टा
c.60 किमी./घण्टा d.65 किमी./घण्टा
7. एक रेलगाड़ी 90 किमी./घण्टा की चाल से
एक पुल को 36 सेकेण्ड में पार कर जाती है. तथा दूसरी रेलगाड़ी जो पहली रेलगाड़ी से
100 मीटर छोटीहै , 45 किमी./घण्टा की चाल से कितनी देर में इस पुल को पार करेगी।
a.70 सैकेण्ड
b.64 सैकेण्ड
c.65 सैकेण्ड d.60 सैकेण्ड
8. एक समान चाल से चलती हुई रेलगाड़ी 162
मीटर लम्बे प्लेटफार्म को 18 सेकेण्ड में तथा अन्य 120 मीटर प्लेटफार्म को 15
सेकेण्ड में पार करती है। रेलगाड़ी की चाल कितनी है।
a.50.4 किमी./घण्टा
b.60 किमी./घण्टा
c.60.4 किमी./घण्टा
d.55 किमी./घण्टा
9. एक रेलगाड़ी 120मीटर लम्बे प्लेटफार्म
को 10 सेकेण्ड में तथा एक खम्भे को 4 सेकेण्ड में पार करती है रेलगाड़ी की लम्बाई
तथा चाल कितनी है।
a.80 meter,72 किमी./घण्टा
b.100meter,70 किमी./घण्टा c.80meter,65 किमी./घण्टा
d.100meter,72 किमी./घण्टा
10. 126 मीटर तथा 114 मीटर लम्बी दो
रेलगाड़ियाँ विपरीत दिशाओं में क्रमानुसार 30 किमी./घण्टा तथा 42 किमी./घण्टा की
चाल से जा रही हैं. मिलने के कितने समय बाद वे एक दूसरे को पार कर लेगीं।
a.10 सैकेण्ड b.12 सैकेण्ड c.14 सैकेण्ड
d.16 सैकेण्ड
11. 100 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 30 किमी./घण्टा की
चाल से जाते हुए रेलवे लाईन के पास खड़े व्यक्ति को कितने देर में पार करेगी।
a.12 सैकेण्ड
b.15 सैकेण्ड c.10 सैकेण्ड
d.11 सैकेण्ड
12. 117 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 45
किमी./घण्टा की चाल से चलकर 229 मीटर लम्बे पुल को कितने समय में पार करेगी।
a.30 सैकेण्ड
b.35 सैकेण्ड c.32 सैकेण्ड
d.40 सैकेण्ड
13. 180 मीटर लम्बी रेलगाड़ी अपने समान
लम्बाई के प्लेटफार्म को पार करने में 18 सेकेण्ड लेती है. रेलगाड़ी की चाल कितनी
है।
a.22 किमी./घण्टा
b.20 किमी./घण्टा
c.10 किमी./घण्टा
d.15 किमी./घण्टा
14. 125 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 60
किमी./घण्टा की चाल से चलकर एक पुल को 30 सेकेण्ड में पार कर जाती है. पुल की
लम्बाई कितनी है।
a.375 मीटर b.225 मीटर c.125 मीटर d.425
15. एक रेलगाड़ी की बिना रुके औसत चाल 90
किमी./घण्टा है बार –बार रूकने के बाद औसत चाल 80 किमी./घण्टा है गाड़ी कितने मिनट
प्रति घण्टा रूकती है।
a.13
16. एक 250मीटर लम्बी रेलगाड़ी एक सिग्नल
के खम्भे को 15 सेकेण्ड में पार करती है। रेलगाड़ी की चाल कितनी है।
a.48 किमी./घण्टा
b.60 किमी./घण्टा
c.72 किमी./घण्टा
d.64 किमी./घण्टा
17. एक 280 मीटर लम्बी रेलगाड़ी की गति 60 किमी./घण्टा है यह रेलगाड़ी
220 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को पार करने में कितना समय लेगी।
a.20 सेकेण्ड
b.25 सेकेण्ड c.30 सेकेण्ड
d.35 सेकेण्ड
18. 108 किमी./घण्टा की चाल से जा रही 240
मीटर लम्बी रेलगाड़ी एक प्लेटफार्म को 20 सेकेण्ड में पार कर जाती है एक व्यक्ति
इसी प्लेटफार्म को 5 मिनट में पार करता है. उस व्यक्ति की चाल कितनी है।
a.1.8मीटर/सेकेण्ड
b.2.2 मीटर/सेकेण्ड
c.1.2 मीटर/सेकेण्ड
d.1.6 मीटर/सेकेण्ड
19. एक 240 मीटर लम्बी रेलगाड़ी एक
प्लेटफार्म को 20 सेकेण्ड में पार कर जाती है। रेलगाड़ी की चाल कितनी है।
a.10 मीटर/सेकेण्ड
b.12 मीटर/सेकेण्ड
c.14 मीटर/सेकेण्ड
d.निर्धारित नहीं कर सकते।
20. एक रेलगाड़ी एक बिजली के खम्भे को 5
सेकेण्ड में पार कर जाती है तथा एक 600 मीटर लम्बे पुल को 35 सेकेण्ड में ,
रेलगाड़ी की चाल कितनी है।
a.40 किमी./घण्टा
b.64 किमी./घण्टा
c.72 किमी./घण्टा
d.84 किमी./घण्टा
21. एक समान चाल से चलती हुई रेलगाड़ी 162
मीटर लम्बे प्लेटफार्म को 18 सेकेण्ड में तथा एक अन्य 120 मीटर लम्बे प्लेटफार्म
को 15 सेकेण्ड में पार कर जाती है रेलगाड़ी की चाल कितनी है।
a.40.6 किमी./घण्टा
b.42किमी./घण्टा
c.50.4 किमी./घण्टा
d.67.2 किमी./घण्टा
22. एक रेलगाड़ी एक समान चाल से चलकर 122
मीटर लम्बे प्लेटफार्म को 17 सेकेण्ड में तथा 210 मीटर लम्बे पुल को 25 सेकेण्ड
में पार करती है। रेलगाड़ी की चाल कितनी है।
a.46.5 किमी./घण्टा
b.37.5किमी./घण्टा
c.37.6 किमी./घण्टा
d.39.6 किमी./घण्टा
23. एक 240 मीटर लम्बी रेलगाड़ी को एक
खम्भे को पार करने में जितना समय लगता है। उतनी ही गति से उसे अपनी लम्बाई की
दुगुनी लम्बाई के प्लेटफार्म को पार करने में उससे 40 सेकेण्ड अधिक लगते हैं
रेलगाड़ी की चाल कितनी है।
a.6 मीटर/सेकेण्ड
b.24 मीटर/सेकेण्ड
c.36 मीटर/सेकेण्ड
d.12 मीटर/सेकेण्ड
24. एक रेलगाड़ी 110 मीटर लम्बे प्लेटफार्म
को 40 सेकेण्ड में तथा उस प्लेटफार्म पर खड़े लड़के को 30 सेकेण्ड में पार कर जाती
है. रेलगाड़ी की लम्बाई कितनी है।
a.100 मीटर
b.110 मीटर
c.220 मीटरd.330 मीटर
25. दो रेलगाड़ी A
तथा B एक ही बिन्दु से एक ही समय पर आरम्भ
होकर क्रमशः 60 किमी./घण्टा तथा 72 किमी./घण्टा की चाल से एक ही दिशा में जाती है.
यदि प्रत्येक रेलगाड़ी की लम्बाई 240 मीटर हो, तो B द्वारा A को पार करने में कितना समय लगेगा।
a. 1मिनट 12 सै.
b.1मिनट 24सै.
c.2 मिनट12सै
d.2 मिनट 24सै.
26. 60 किमी./घण्टा की चाल से जा रही 240
मीटर लम्बी रेलगाड़ी अपनी विपरीत दिशा में 48 किमी./घण्टा की गति से आ रही एक 270
मीटर लम्बी रेलगाड़ी को कितने समय में पार करेगी।
a.17 सेकेण्ड
b.13 सेकेण्ड c.12 सेकेण्ड d.8 सेकेण्ड
27. 120 मीटर और 90 मीटर लम्बी दो
रेलगाड़ियाँ क्रमशः 80 किमी./घण्टा तथा 55 किमी./घण्टा की चाल से एक दूसरे की ओर
समान्तर पटरियों पर दौड़ रही हैं. यदि उनके बीच की दूरी 90 मीटर हो, तो वे कितने
समय में एक दूसरे को पार कर जाएँगी।
a.5.6 सेकेण्ड
b.7.2 सेकेण्ड
c.8 सेकेण्ड
d.9 सेकेण्ड
28. 240 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी अपने सामने
से विपरीत दिशा में 3 किमी./घण्टा की चाल से रेलवे लाईन के साथ-साथ आ रहे व्यक्ति
को 10 सेकेण्ड में पार कर जाती है। रेलगाड़ी की चाल कितनी है।
a.63 किमी./घण्टा
b.75किमी./घण्टा
c.83.4 किमी./घण्टा
d.86.4 किमी./घण्टा
29. एक रेलगाड़ी 30 किमी./घण्टा की चाल से
जा रही है। एक व्यक्ति उसी दिशा में पटरियों के समान्तर 15 किमी./घण्टा की गति से
दौड़ रहा है. यदि रेलगाड़ी उस व्यक्ति 48 सेकेण्ड में पार करे तो रेलगाड़ी की
लम्बाई कितनी है।
a.220 मीटर b.300 मीटर
c.250 मी. d.200 मीटर
30. एक ही चाल से जा रही एक रेलगाड़ी 96
मीटर लम्बे प्लेटफार्म को 12 सेकेण्ड में तथा 141 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को 15
सेकेण्ड में पार कर जाती है. रेलगाड़ी की लम्बाई तथा चाल क्या होगी।
A64 मीटर , 44km/h.
b.64 मीटर,54km/h
c.84 मीटर,54km/h
d.84 मीटर,60km/h
31. 48 किमी./घण्टा की चाल से जा रही एक
रेलगाड़ी अपने से आधी लम्बाई की रेलगाड़ी को जो इसकी विपरीत दिशा में 42
किमी./घण्टा की चाल से आ रही है उसे 12 सेकेण्ड में पार कर जाती है. यह रेलगाड़ी
एक प्लेटफार्म को 45 सेकेण्ड में पार कर जाती है. इस प्लेटफार्म की लम्बाई कितनी
होगी।
a.400 मीटर b.450 मीटर c.140 मीटर d.600 मीटर
32.
प्लेटफार्म पर खड़े एक व्यक्ति ने अनुभव किया कि एक रेलगाड़ी उसे 6
सेकेण्ड में पार कर जाती है. इस गाड़ी के विपरीत दिशा में जाने वाली गाड़ी ने इस
व्यक्ति को 9 सेकेण्ड में पार किया . यदि दोनों रेलगाड़ी की लम्बाई बराबर हो तो एक
दूसरे को पार करने में ये गाड़ियाँ कितना समय लेगीं।
a.6.8 सेकेण्ड
b.7.2 सेकेण्ड c.6.2 सेकेण्ड
d.7.8 सेकेण्ड
33. एक रेलगाड़ी पटना से हावड़ा के लिए तथा
दूसरी हावड़ा से पटना के लिए एक ही समय पर चलती हैं. मिलने के बाद रेलगाड़ियाँ
क्रमशः 9 घण्टे तथा 16 घण्टे बाद अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचती हैं. इनकी चालों
में क्या अनुपात है।
a.2 : 3 b.4
: 3 c.6 : 7 d.9
: 16
34.
एक कार Aसे B के लिए तथा दूसरी कार B से A के लिए रवाना होती है. वे दोनों कारें
A तथा Bके ठीक बीच में मिलती हैं मिलने के
उपरान्त वह अपनी यात्रा को क्रमशः 2 घण्टे तथा 1 : 20 मिनट में पूरा करती है । पूरी यात्रा
में उनके द्वारा लिया गया समय का अनुपात कितना है।
a.3 : 2 b.6
: 7 c.9 :16 d.5
: 6
35. दो रेलगाड़ियाँ X
और Y , स्टेशन A तथा B की ओर कमशः B
तथा A की ओर एक ही समय पर चलना आरम्भ करती
हैं एक दूसरे को मिलने के बाद वे क्रमशः 4 घण्टे 48 मिनट तथा 3 घण्टे 20 मिनट में B तथा A पर पहुँचती हैं. यदि X
की चाल 45 किमी./घण्टा हो तो Y
की चाल कितनी हैं।
a.60 किमी./घण्टा
b.54 किमी./घण्टा c.64.8 किमी./घण्टा
d.37.5 किमी./घण्टा
36. दो व्यक्ति एक रेलवे लाईन के साथ-साथ
एक ही दिशा में क्रमशः 3 किमी./घण्टा तथा 6 किमी./घण्टा की चाल से जा रहे हैं.
उनके पीछे से आ रही एक रेलगाड़ी उन्हें क्रमशः 9 सेकेण्ड तथा 10 सेकेण्ड में पार
कर जाती हैं. इस रेलगाड़ी की चाल कितनी है।
a.23.2 किमी./घण्टा
b.33 किमी./घण्टा
c.35 किमी./घण्टा
d.40 किमी./घण्टा
37. एक रेलगाड़ी एक खम्भे को 20 सेकेण्ड
में पार करती है. तथा 100 मीटर लम्बे एक प्लेटफार्म को 30 सेकेण्ड में पार करती
है। इस रेलगाड़ी की लम्बाई कितनी है।
a.100m b.150m c.180m d.200m
38. 90 किमी./घण्टा की गति से जा रही एक
200 मीटर लम्बी गाड़ी को विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी 15 सेकेण्ड में पार कर जाती
है. दूसरी गाड़ी की लम्बाई कितनी है।
a.50m b.200m c.300m d.ज्ञात नहीं किजा सकता।
39. चलती हुई रेलगाड़ी में बैठा हुआ एक
यात्री बाहर 1 मिनट में टेलीफोन के 21 खम्भे गिनता है. यदि प्रत्येक खम्भे की बीच
की दूरी 50 मीटर हो , तो रेलगाड़ी की चाल कितनी है।
a.57 किमी./घण्टा
b.60 किमी./घण्टा
c.63 किमी./घण्टा
d.55 किमी./घण्टा
40. एक व्यक्ति एक खाड़ी रेलगाड़ी को 5
मिनट में पार करता है. यही रेलगाड़ी एक खम्भे को 48 सेकेण्ड में पार करती है।
व्यक्ति तथा रेलगाड़ी की चालों के बीच क्रमशः क्या अनुपात है।
a.3 : 25 b.4
: 25 c.25 : 3 d.
none of these
41. 60 किमी./घण्टा की दर से गतिमान 750
मीटर लम्बी रेलगाड़ी को एक सिग्नल पोस्ट को पार करने में कितना समय लगेगा।
a.50 सेकेण्ड
b.40 सेकेण्ड
c.55 सेकेण्ड
d.45 सेकेण्ड
42. एक रेलगाड़ी A
एक स्थिर रेलगाड़ी B
को 50 सेकेण्ड में तथा उसी गति से एक
खम्भे को 20 सेकेण्ड में पार करती है . यदि A की लम्बाई 240 मीटर हो तो B
की लम्बाई कितनी है।
a.360 m b.260m c.300m d.500m
43. एक 300 मीटर लम्बी रेलगाड़ी ने रेलवे
लाईन के साथ-साथ रेलगाड़ी की ही दिशा में
3 किमी./घण्टा की चाल से जा रहे व्यक्ति को 33 सेकेण्ड में पार किया . रेलगाड़ी की
चाल क्या है।
a.30 किमी./घण्टा
b.32 किमी./घण्टा c.40 किमी./घण्टा
d.35
44. एक 180 मीटर लम्बी रेलगाड़ी एक अपने से
विपरीत दिशा में चल रही 270 मीटर लम्बी रेलगाड़ी को 10.8 सेकेण्ड में पार कर जाती
है. यदि पहली रेलगाड़ी की चाल 60 किमी./घण्टा हो, तो दूसरी रेलगाड़ी की चाल कितनी
है।
a.80 किमी./घण्टा
b.90 किमी./घण्टा
c.100 किमी./घण्टा
d.120 किमी./घण्टा
45. दो ट्रेनें एक स्टेश्न से छुटती हैं
तथा प्रथम ट्रेन पश्चिम की ओर तथा दूसरी ट्रेन उत्तर की ओर जाती है. प्रथम गाड़ी
दूसरी गाड़ी के अपेक्षा 5 किमी./घण्टा तेज चलती है। यदि दो घण्टे के बाद गाड़ियाँ
50 किमी. की दूर हो , तो उनकी औसत चाल कितनी है।
a.
b. c. d.
46. एक दूसरे की विपरीत दिशाओं में जा रही
दो गाड़ियाँ प्लेटफार्म पर खडे व्यक्ति को क्रमशः 27 सेकेण्ड तथा 17 सेकेण्ड में
पार करती है। तथा एक दूसरे को 23 सेकेण्ड में पार कर जाती है. इनकी चालों के
अनुपात कितने होगें।
a.3 : 2 b.5
: 2 c.7 : 3 d.2 : 1
47. 120 मीटर तथा 90 मीटर लम्बी दो
रेलगाड़ी 80 किमी./घण्टा तथा 55 किमी./घण्टा की चाल से एक दूसरे की तरफ आ रही हैं
यदि इनके बीच की दूरी 90 मीटर हो तो कितने देर में ये एक दूसरे को पार करेगीं।
a.10 सेकेण्ड b.8 सेकेण्ड c.12 सेकेण्ड
d.14 सेकेण्ड
48. एक रेलगाड़ी मेरठ से शाम 4 बजे चलकर
शाम 5 बजे गाजियाबाद पहुँचती है दूसरी रेलगाड़ी गाजियाबाद से शाम 4 बजे चलकर शाम 5:30
बजे मेरठ पहुँचती है दोनों रेलगाड़ियाँ
कितने बजे मिलेगीं।
a.4:36 b.4:40 c.4:45 d.4:20
49. 72 किमी./घण्टा की चाल से जा रही एक
रेलगाड़ी समान्तर पटरी पर उसी दिशा में 54 किमी./घण्टा की गति से जा रही 102 मीटर
लम्बी रेलगाड़ी को 1
a.90/7 सेकेण्ड,358m
b.90 सेकेण्ड,
385m
c.45 सेकेण्ड,300m
d.55 सेकेण्ड,358m
50. दो रेलगाड़ी जो एक –दूसरी की विपरीत
दिशा में क्रमशः 75 किमी./घण्टा तथा 60 किमी./घण्टा की चाल से जा रहीं हैं. एक
दूसरे को 8 सेकेण्ड में पार कर जाती है. तो तेज गाड़ी में बैठा व्यक्ति यह अनुभव
करता है कि वह दूसरी गाड़ी को 30 सेकेण्ड में पार कर जाता है। गाड़ी की लम्बाईयाँ
ज्ञात किजिये।
a.125m,175m b.200m,300m c.150m,175m d.140m,145m
Comments
Post a Comment