हमेशा याद रखें
[11:49 AM, 1/1/2017] b ed sheshpal: हमेशा याद रखें: संसार जरूरत के नियम पर चलता है,सर्दियो में जिस सूरज का इंतजार होता है, उसी सूरज का गर्मियों में तिरस्कार भी होता है।आप की कीमत तब होगी जब आपकी जरुरत होगी हमेशा याद रखें: जिन्दगी जब देती है,तो एहसान नहीं करती और जब लेती है तो,लिहाज नहीं करती दुनिया में दो ‘पौधे’ ऐसे हैं जो कभी मुरझाते नहीं और अगर जो मुरझा गए तो उसका कोई इलाज नहीं। पहला – ‘नि:स्वार्थ प्रेम’ और दूसरा – ‘अटूट विश्वास’ हमेशा याद रखें: रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो परन्तु भरोसा बहुत गहरा होना चाहिये "गुरु वही श्रेष्ठ होता है जिसकी प्रेरणा से किसी का चरित्र बदल जाये और मित्र वही श्रेष्ठ होता है जिसकी संगत से रंगत बदल जाये ।" आपका दिन शुभ हो [7:25 AM, 1/5/2017] b ed sheshpal: हमेशा याद रखें: अभिमान की ताकत फरिश्तों को भी शैतान बना देती है,और नम्रता साधारण व्यक्ति को भी फ़रिश्ता बना देतीहै। हमे