Voter ID-Aadhaar Link: कैसे लिंक करें आधार और वोटर आईडी- See Video

 

Voter ID Aadhaar Link: वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का अभियान शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि इससे वोटर आईडी कार्ड की डुप्लीकेसी रोकी जा सकेगी और लोग फर्जी तरीते से 2 वोटर आईडी नहीं रख सकेंगे.

चुनाव आयोग आधार कार्ड (Aadhaar Card) और वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) को लिंक करने का खास अभियान चला रहा है. आयोग का दावा है कि इससे इलेक्टोरल रोल में डुप्लीकेसी से बचा जा सकेगा और चुनावों में धांधली रोकने में भी मदद मिलेगी.

केंद्र सरकार चुनाव कानून में संशोधन को लेकर बिल लेकर आई थी. यह बिल संसद से पास हो चुका है और अब कानून बन चुका है. इसके बाद वोटर आईडी और आधार कार्ड को लिंक करने का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि, यह लिंक करने की प्रक्रिया पूरी तरह से स्वैच्छिक है. लिंक करने के लिए मतदाताओं को मजबूर नहीं किया जाएगा.

NVSP पोर्टल से जोड़ें वोटर आईडी-आधार
>> आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने के लिए सबसे पहले एनवीएसपी (National Voter’s Service Portal) – www.nvsp.in पर रजिस्टर करना होगा.
>> अब पोर्टल के होम पेज पर Electoral Roll पर क्लिक करें.
>> फिर अपनी वोटर आईडी की डिटेल डालें.
>> अब दाएं तरफ Feed Aadhaar No पर क्लिक कर आधार कार्ड की डिटेल्स और EPIC नंबर डालें.
>> इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल पर ओटीपी आएगा.
>> इसे दर्ज करते ही स्क्रीन पर आधार और वोटर आईडी के लिंक होने पर नोटिफिकेशन दिखाई देगा.



See Video - HOW TO LINK YOUR VOTER ID WITH AADHAAR NUMBER

How to Link Aadhaar number to voter ID?
 



Comments

Popular posts from this blog

DSSSB VACANCY II dsssb vacancies II dsssb vacancy 2020 II

क्रषि व इसकी विधियां