यूपी में बंद होंगे सरकारी इंग्लिश मीडियम स्‍कूल, प्राइमरी टीचर्स का शहरी-ग्रामीण कैडर भी होगा खत्‍म

 

सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि परिषद शिक्षा में शिक्षकों के शहरी और ग्रामीण संवर्ग को समाप्त किया जाएगा. इससे शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों में ट्रांसफर लेने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की अधिकता है और शहरी क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी है. कैडर खत्म होने से शहरी क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी खत्म हो जाएगी.



यूपी के प्राइमरी शिक्षा विभाग में बड़े बदलावों की घोषणा की गई है. अब ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया आसान हो जाएगी क्योंकि योगी सरकार ने ग्रामीण और शहरी कैडर को खत्म करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही नई शिक्षा नीति के तहत अंग्रेजी माध्यम परिषद के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने बुधवार को कानपुर में इसकी घोषणा की है.

उन्‍होंने कहा कि परिषद शिक्षा में शिक्षकों के शहरी और ग्रामीण संवर्ग को समाप्त किया जाएगा. इससे शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों में ट्रांसफर लेने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की अधिकता है और शहरी क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी है. कैडर खत्म होने से शहरी क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी खत्म हो जाएगी.


Comments

  1. Pin on Daftar Situs Judi Slot Online Terpercaya No 1 2021
    The online casino Situs Judi Slot Online Terpercaya no 1 더킹 바카라 2021 is a luckyclub.live one 메리트카지노 추천인 stop shop for all your favourite 제왕카지노 회원가입 casino games. It offers an 바카라 사이트 큐어 벳 excellent assortment of

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

DSSSB VACANCY II dsssb vacancies II dsssb vacancy 2020 II

क्रषि व इसकी विधियां